#Yamunanagar #KalesarVillage #HaryanaWeatherUpdate
धुंध व कोहरा ने प्रदेश में डेरा डाल रखा है। लेकिन शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा यमुनानगर के गांव कलेसर की कहानी ही अलग है। यहां कभी कोहरा ही नहीं पड़ता। है न हैरान करने वाली बात? लेकिन सौ टका सच। यहां हमेशा दिन के साथ चटक धूप खिलती है। दूर-दूर तक कोहरे से वास्ता नहीं। धूप देखकर ठंड में भी ग्रामीणों के चेहरे खिल जाते हैं। दोपहर के बाद ठंडी हवा जरूर चलती है। गर्मी के मौसम में भी गांव में गर्मी कम होती है।